पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार देर रात माहिलपुर कोट फतूही रोड पर गांव पालदी के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में ढाडा खुर्द के सरपंच के इकलौते बेटे समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार थार गाड़ी का टायर अचानक फट गया और वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम होशियारपुर के सिविल अस्पताल से करवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि थार के परखच्चे उड़ गए। एक ने होशियारपुर तो दूसरे ने लुधियाना में इलाज दौरान दम तोड़ा गांव ढाडा खुर्द के एक युवक को मौके पर ही सिविल अस्पताल होशियारपुर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे गांव मुखो मजारा के एक युवक को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और वहां से उसे लुधियाना भेज दिया गया, लुधियाना में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक माहिलपुर से गांव ढाडा खुर्द जा रहे थे और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। माहिलपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 17 वर्षीय सरपंच का बेटा चला रहा था थार मृतकों की पहचान 17 वर्षीय हर्षवीर सिंह मान पुत्र सरपंच हरदीप सिंह मान उर्फ दीपा निवासी गांव ढड्डा खुर्द, और उसके करीबी दोस्त हर्सिमरन सिंह कलेर निवासी गांव मुखो मजारां के रूप में हुई है। हादसे के समय हर्षवीर की थार गाड़ी हर्सिमरन चला रहा था और हर्षवीर उसके बगल में बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। गांव पालदी के पास अचानक गाड़ी के टायर में लोहे की रॉड लग गई, जिससे टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक दीवार तोड़ती हुई पेड़ से टकराई और फिर पलट गई। इस दौरान हर्सिमरन ने गाड़ी से छलांग लगाने की कोशिश की, जबकि हर्षवीर अंदर ही फंस गया। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए गाड़ी को सीधा किया और दोनों को बाहर निकाला। परिजनों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत होशियारपुर के आईवीई अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की अचानक मौत से गांवों में मातम का माहौल है। हर्षवीर और हर्सिमरन की दोस्ती पूरे इलाके में मशहूर थी।
होशियारपुर में सरपंच के बेटे सहित 2 नाबालिगों की मौत:थार पर सवार गांव लौट रहे थे, टायर फटा तो पेड़ से टकराई; दोनों जिगरी दोस्त थे
2