हो गई तेरी बल्ले बल्ले…, अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को यूं चिढ़ाया, ड्रा के बाद स्टेडियम में नाचे; वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बड़ा सवाल ये हैं कि क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे, या अर्शदीप सिंह डेब्यू करेंगे. अर्शदीप अभ्यास में चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन अब पांचवे मैच के लिए फिट नजर आ रहे हैं. इस बीच तेज गेंदबाज का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अर्शदीप सिंह का वायरल वीडियो ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड का है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला गया था. इस टेस्ट की पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल करने और फिर भारत की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने के बाद इंग्लैंड को जीत की उम्मीद थी. लेकिन संयम भरी बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रा कराने में सफल रही.
अर्शदीप सिंह का डांस वीडियो वायरल
चौथा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ तो भारतीय खेमे में ख़ुशी की लहर थी, क्योंकि एक समय लगने लगा था कि भारत ये टेस्ट हारकर सीरीज भी गंवा देगी. फिर केएल राहुल (90), शुभमन गिल (103), वाशिंगटन सुंदर (101), रवींद्र जडेजा (107) ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया, उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह स्टेडियम की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ‘भांगड़ा’ डांस कर रहे थे. इस दौरान भारतीय समर्थक चिल्लाकर ख़ुशी जाहिर कर रहे थे, इंग्लैंड टीम और उनके समर्थक मायूस थे.

Mood in Manchester! 🕺🤩#ENGvIND pic.twitter.com/lpShpFjkgN
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) July 28, 2025

क्या पांचवे टेस्ट में डेब्यू करेंगे अर्शदीप सिंह?
पांचवा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज को ड्रा पर समाप्त कर सकती है. लेकिन बड़ा सवाल ये हैं कि क्या जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में खेलेंगे? क्योंकि सीरीज से पहले उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे, जो वो खेल चुके हैं. लेकिन अब पांचवा टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, ऐसे में क्या वह अपनी प्लानिंग में बदलाव करेंगे या नहीं? अर्शदीप सिंह को भी पांचवे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment