₹600 में जूनियर आर्टिस्ट से टीम इंडिया तक का सफर:वरुण बोले- आर्किटेक्ट, म्यूजिशियन बनने की कोशिश भी की; चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट लिए

by Carbonmedia
()

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ में अपने करियर के बारे में बताया। क्रिकेट के मैदान पर सफलता पाने से पहले वरुण ने आर्किटेक्ट, म्यूजिशियन, फिल्मकार, और जूनियर आर्टिस्ट जैसे सेक्टर में काम किया। उन्होंने कहा, मैंने आर्किटेक्ट, म्यूजिशियन बनने की कोशिश भी की। जूनियर आर्टिस्ट में 600 रुपए हर दिन मिलते थे। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वरुण को टीम से बाहर कर दिया था, लेकिन फिर 33 साल के इस खिलाड़ी ने दुबई में हुए टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर भारत को चैंपियन बनाया। आर्किटेक्चर की नौकरी
वरुण ने बताया कि कॉलेज के बाद उन्होंने एक आर्किटेक्चरल कंपनी में डेढ़ साल तक असिस्टेंट आर्किटेक्ट के तौर पर काम किया। शुरुआत में सैलरी ₹14,000 थी, बाद में ₹18,000 हो गई। लेकिन ऑफिस में बैठना मेरे लिए नहीं था। संगीत में करियर बनाने की कोशिश
आर्किटेक्चर छोड़ने के बाद वरुण ने कुछ समय गिटार बजाने और संगीत में करियर बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा “मैं एक घंटे से ज्यादा गिटार प्रैक्टिस ही नहीं कर पाता था। 6-8 महीने में समझ आ गया कि अगर आपका मकसद सिर्फ दूसरों को इम्प्रेस करना है, तो कोई भी कला नहीं चलेगी। इंटीरियर डिजाइन का बिजनेस
वरुण ने फिर इंटीरियर डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस शुरू किया। उन्होंने कहा, एक साल सब ठीक चला, लेकिन साइक्लोन वरदा आया और मेरी सारी कमाई बहा ले गया। जूनियर आर्टिस्ट बने, ₹600 हर दिन मिलते थे
वरुण का बिजनेस जब नहीं चला तो वे अपने दोस्तों के साथ फिल्म इंडस्ट्री में गए, जहां उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बनने की कोशिश की। वहां जब एक डायरेक्टर ने उनसे पूछा, क्रिकेट खेलते हो? तब उन्होंने कहा, ‘सिर्फ टेनिस-बॉल क्रिकेट।’ इसके बाद उन्हें एक फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर साइन किया गया। मुझे ₹600 प्रतिदिन मिलते थे, उस वक्त ये काफी था।” वरुण ने कुछ शॉर्ट फिल्में भी लिखीं और डायरेक्ट कीं, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि वह इमोशंस तो पकड़ पाते हैं, लेकिन उसे स्क्रीनप्ले में ढालना मुश्किल होता है। उन्होंने इस पर कहा, 20 दिन तक शूट चला, मुझे मजा आया। फिर मैंने कुछ स्क्रिप्ट्स लिखीं, लेकिन उन्हें पिच नहीं कर पाया। क्रिकेट में वापसी: टेनिस बॉल से टीम इंडिया तक
टेनिस-बॉल क्रिकेट खेलने वाले वरुण ने बाद में अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दिया। उन्हें लोकल टूर्नामेंट में उनकी मिस्ट्री स्पिन से पहचान मिली। बाद में उन्हें IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदा। यहीं से उन्हें पहचान मिली। 2021 T20 वर्ल्ड कप में वरुण का सिलेक्शन हुआ लेकिन वे टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया। फरवरी में उनकी इंग्लैंड सीरीज में वापसी हुई। जिसमें उन्होंने शानदार परफॉर्म किया। रोहित शर्मा के कहने पर वरुण को चैम्पियंस ट्रॉफी (दुबई) में टीम में लाया गया। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment