अमृतसर| एक अगस्त से पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू होने जारी रही है। इसमें कर्मचारियों को आर्थिक सहारा और रोजगार बढ़ावा मिलेगा। इस संबंध में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 3.5 करोड़ नई नौकरियों का सृजन किया जाएगा। श्री धवंतरी हर्बल में जागरूकता सेमिनार आयोजित कर नाग कलां वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों व लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों को महत्तवपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लांच की गई है। यह योजना उत्पादन क्षेत्रों के लिए 4 वर्षों के लिए और अन्य नियोक्ताओं के लिए 2 वर्षों के लिए लागू होगी। इस योजना का पंजीकरण 1 अगस्त से शुरू होकर 31 जुलाई, 2027 तक चलेगा।
“1 अगस्त से लागू होगी पीएम विकसित भारत रोजगार योजना’
2
previous post