10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए IB में नौकरी, सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट के लिए इस डेट से पहले करें अप्लाई

by Carbonmedia
()

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और देश की प्रमुख खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है आईबी की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट (ट्रांसपोर्ट मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों पर भर्ती निकाली गई है इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 रखी गई है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिक) होना अनिवार्य है इसके साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और कम से कम एक वर्ष का कार चलाने का अनुभव होना जरूरी है.आयु सीमा 

न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 27 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी उम्र की गणना 28 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

कितनी है आवेदन फीस?
 
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा.
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये आवेदन शुल्क + 550रुपये प्रोसेसिंग शुल्क = कुल 650रुपये
एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और एक्स सर्विसमैन के लिए – केवल प्रोसेसिंग शुल्क 550रुपये
फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी ध्यान रहे कि फीस जमा किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हीरा चेक करने की नौकरी के लिए कौन-सा कोर्स जरूरी, जानें कितनी मिलती है सैलरी?

कैसे करें आवेदन?
 
उम्मीदवार खुद ही घर बैठे आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए उन्हें साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है आवेदन की स्टेप्स इस प्रकार हैं:
1. सबसे पहले www.mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं.
2. भर्ती से संबंधित दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. नए पेज पर “To Register” के आगे दिए गए Click here पर क्लिक करें.
4. मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण पूरा करें.
5. पंजीकरण के बाद “Already Registered? To Login” पर क्लिक कर लॉगिन करें.
6. आवेदन फॉर्म पूरी तरह से सही-सही भरें.
7. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
8. सबमिट करने के बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.
 
सैलरी और फायदे
 
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 वेतनमान के तहत सैलरी मिलेगी. साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
 
कब तक करें आवेदन?
 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2025 है इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. यह भी पढ़ें : भारत में UPSC तो पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए देना होता है कौन-सा एग्जाम?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment