शाहकोट के नवां किला रोड स्थित श्रीहरिनाम संकीर्तन मंदिर (भवन)में बीते 40 दिनों से जारी 1021 घंटे का संकीर्तन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर सुबह 6:30 बजे संपन्न होगा। यह संकीर्तन श्री हरिनाम संकीर्तन मंडली शाहकोट की ओर से करवाया जा रहा है। प्रतिदिन श्री बांके बिहारी का सुंदर शृंगार होता है। आयोजकों ने बताया कि महासंकीर्तन के दौरान कपूरथला, जगाधरी, हरियाना (होशियारपुर), श्री आनंदपुर साहिब, हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के अलावा चंडीगढ़, अंबाला कैंट, दिल्ली, इंदौर, ऋषिकेश, मोहाली, शिमला, लुधियाना, वृंदावन आदि स्थानों से पहुंची संकीर्तन मंडलियां कीर्तन कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि महा संकीर्तन के मौके पर कुटिया में गुरु पूजा होगी। दोपहर 12:30 बजे से लंगर भी चलेगा। श्री हरिनाम संकीर्तन भवन शाहकोट में संकीर्तन करती मंडली।
1021 घंटे का अखंड महासंकीर्तन जारी दस को गुरु पूर्णिमा पर होगा समापन
1