लुधियाना|बीसीएम स्कूल, बसंत एवेन्यू, दुगरी में कक्षा 11 के छात्रों ने भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों पर कोलाज बनाए। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को संविधान में शामिल छह मौलिक अधिकारों की समझ देना था। इनमें समानता, स्वतंत्रता, शोषण से सुरक्षा, धर्म की स्वतंत्रता, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार तथा संवैधानिक उपचार शामिल हैं। छात्रों ने समूहों में मिलकर काम किया। उन्होंने अखबारों और पत्रिकाओं से चित्र, सुर्खियाँ, उद्धरण और नारे जुटाए। फिर इन सामग्रियों को सोच-समझकर कोलाज में सजाया। हर कोलाज में एक या अधिक मौलिक अधिकारों को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया। इस गतिविधि से छात्रों को इन अधिकारों की व्यावहारिक उपयोगिता समझने का मौका मिला। उन्होंने जाना कि समाज में न्याय और स्वतंत्रता बनाए रखने में इन अधिकारों की क्या भूमिका है। साथ ही, यह अभ्यास उनके समूह समन्वय, आलोचनात्मक सोच और प्रस्तुति कौशल को भी निखारने वाला रहा। पूरी कक्षा देशभक्ति की भावना और रचनात्मक ऊर्जा से भर गई। यह सत्र न सिर्फ शैक्षिक रहा, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा और सशक्तिकरण का अनुभव भी बना।
11वीं के स्टूडेंट्स ने सामूहिक मौलिक अधिकारों पर प्रेरक कोलाज बनाए
1