11 से पावरकॉम मुलाजिम 3 दिन की हड़ताल पर

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर पावरकॉम के मुलाजिमों ने संयुक्त मोर्चा के झंडे तले 3 दिन की हड़ताल की घोषणा कर दी है। समूह मुलाजिम 11 से 13 अगस्त तक 3 दिन की सामूहिक छुट्टी लेंगे। पहले ही शनिवार-रविवार की छुट्टी है। फिर तीन दिन काम नहीं होगा। इसके बाद आजादी दिवस की 15 तारीख को छुट्टी होगी। इस तरह पब्लिक डीलिंग प्रभावित होगी। हड़ताल में क्लेरिकल से लेकर तकनीकी मुलाजिम भी हिस्सा लेंगे। जिससे न केवल दफ्तरी काम प्रभावित होंगे, साथ ही बिजली ग्रिड संचालन में भी दिक्कत आएगी। पावरकॉम का कामकाज अब केवल उन मुलाजिमों पर निर्भर होगा जो ठेके पर हैं या फिर हड़ताल में हिस्सा नहीं लेंगे। अन्य प्रमुख मांगें . ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 30 लाख रुपए की एक्स-ग्रेशिया राशि दी जाए। . सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों को कैशलेस मेडिकल सुविधा बहाल की जाए। . फील्ड स्टाफ को ड्यूटी के अनुसार पेट्रोल भत्ता और ओवरटाइम भुगतान किया जाए। . आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में समायोजित कर नियमित किया जाए। इन मांगों के कारण हड़ताल . 17 जुलाई 2020 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को केंद्र सरकार की बजाय बिजली निगम की वेतन स्केल में शामिल किया जाए। 1 जनवरी 2016 से लागू वेतन और पेंशन संशोधन में आई खामियों को दूर करें । . 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2021 तक का बकाया वेतन और पेंशन एकमुश्त दें । . 13% लंबित महंगाई भत्ता जारी करें। . 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिया जाए। मुलाजिमों की पदोन्नति और सेवा शर्तों से जुड़ी मांगें . सभी विभागों में खाली पड़ी लगभग 45,000 पदों पर नियमित भर्ती की जाए। योग्य कर्मचारियों को 100% पदोन्नति का लाभ दिया जाए। . सेवा नियमों में मनमर्जी से किए जा रहे बदलाव बंद किए जाएं। . कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति के लिए कोटा बढ़ाया जाए। . कंप्यूटर लिटरेसी टेस्ट की जगह मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स मान्य किया जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment