‘अवतार’ सीरीज, जिसे मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने बनाया है, हॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. ये फिल्म सिर्फ शानदार ग्राफिक्स और अपनी दमदार कहानी के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि इसकी कमाई और बजट में हमेशा से चर्चों में रहा है.
अब इस सीरीज का तीसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक उन फिल्मों ने कितनी कमाई की है और उन फिल्मों को बनाने में कितना खर्चा हुआ .
View this post on Instagram
A post shared by James Cameron (@jamescameronofficial)
‘अवतार’ का बजट और कलेक्शन
‘अवतार’ सीरीज की पहली पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था.
ये फिल्म पेंडोरा नाम के काल्पनिक ग्रह पर आधारित थी और इसके विजुअल इफेक्ट्स ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था .
फिल्म के बजट की बात करें, तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसे 1800 करोड़ रुपए की लागत से तैयारा किया गया था.
1800 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 20,368 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता , बल्कि उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई.
‘अवतार:द वे ऑफ वॉटर’
13 साल बाद 2022 में इस सीरीज का दूसरा पार्ट ‘अवतार’ द वे ऑफ वॉटर रिलीज हुआ था.
इस बार की कहानी पानी की दुनिया और समुद्री जीवन पर आधारित थी, जिसमें नई तकनीक और बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया था.
इस फिल्म को 7500 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने दुनियाभर में 17,587 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये फिल्म भी पिछली पार्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही साथ ही दर्शकों को भी बहुत पसंद आई.
‘अवतार: फायर एंड ऐश’
अब इस सीरीज का तीसरा सीजन ‘अवतार- फायर एंड ऐश’ भी जल्द ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रहा है.
‘अवतार- फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.
इसका बजट कुल 2156 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी लीक हुआ था, जिसनें फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.
हर कोई बस इस बात का इंतजार कर रहा है कि यह फिल्म भी पहले की दोनों पार्ट्स की तरह ही कमाल करेगी या नहीं.
तीनों फिल्मों का कुल बजट और कमाई अब अगर हम तीनों फिल्मों के बजट को जोड़ें तो ये लगभग 11,456 करोड़ होता है. वहीं पहली और दूसरी फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई मिलाकर लगभग 37,965 हो चुकी है. अब सबकी नजरें ‘अवतार’ 3 पर टिकी हैं. फैंस को भरोसा है कि ये फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. अगर ऐसा हुआ तो ‘अवतार’ सीरीज दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म फ्रेंचाइजी बन सकती है.