0
अमृतसर| डीएवी स्कूल हाथी गेट ने अपनी छात्रा प्राची राणा को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य में सातवां रैंक हासिल करने पर सम्मानित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम करवाया। स्कूल के प्रिंसिपल विकास पराशर ने प्राची को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनकी लगन व कड़ी मेहनत की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर, स्कूल के पूर्व अध्यापक मदन गोपाल महाजन ने प्राची को 21,000 रुपए का नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया। पूर्व प्रिंसिपल अजय बेरी ने भी विद्यार्थियों को परिश्रम का महत्व समझाया।