9
जालंधर | थाना-6 की पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन समेत दो आरोपी पकड़े हैं। भार्गव कैंप के रहने वाले प्रेम कुमार गिछ्छा और सोम प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पुलिस ने मॉडल टाउन में उस समय पकड़े, जब वे ग्राहक को हेरोइन देने आए थे।