साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की बैखौफ बल्लेबाजी और सलमान मिर्जा (Salman Mirza) की घातक गेंदबाज के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 74 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 104 रनों पर ढेर हो गई.
पाकिस्तान की मिली धमाकेदार शुरुआत
पहले ही सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तान टीम को तीसरे टी20 में धमाकेदार शुरुआत मिली. पारी की शुरुआत करने आए साहिबजादा फरहान ने 41 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले. वहीं सैम अयूब ने 15 गेंद में 21 रन बनाए. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया.
तीन नंबर पर आए मोहम्मद हारिस ने फिर निराश किया. वह 14 गेंद में पांच रन ही बना सके. हसन नवाज ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 17 गेंद में 33 रनों की पारी खेली. नवाज के बल्ले से एक चौका और 3 छक्के निकले. कप्तान सलमान अली आगा 9 गेंद में 12 रनों पर नाबाद रहे. वहीं मोहम्मद नवाज ने 16 गेंद में 27 रन बनाकर स्कोर 170 के पार पहुंचाया. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. फहीम अशरफ दो गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए.
बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं नसुम अहमद को दो सफलता मिलीं. इसके अलावा सैफुद्दीन और शोरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला.
फुस्स रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. तंजीद हसन तमीम 00, लिट्टन दास 08, मोहम्मद नईम 10, मेहदी हसन मेराज 10, जाकिर अली 01, महेदी हसन 00 और शमीम हुसैन 05 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश ने 41 रनों पर ही सात विकेट गंवा दिए थे. मोहम्मद सैफुद्दीन ने 34 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर टीम का स्कोर किसी तरह 100 के पार पहुंचाया.
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में सलमान मिर्जा चमके. सलमान ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को दो-दो विकेट मिले. अहमद दानियाल, सलमान आगा और हुसैन तलत को भी एक-एक सफलता मिली.
12 छक्के और 12 चौके, इस खिलाड़ी के आते ही जीता पाकिस्तान; तीसरे टी20 में बांग्लादेश को रौंदा
3