भास्कर न्यूज |लुधियाना धांधरा रोड पर गिल बाईपास नजदीक 27 जून की रात सीनियर अकाली नेता और एसजीपीसी के पूर्व प्रधान जत्थेदार स्व: जगदेव सिंह तलवंडी के पीए रह चुके कुलदीप सिंह मुंडियां(62) की अज्ञात हमलवारों ने हत्या कर दी थी। 12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। एसएचओ थाना सदर अवनीत कौर ने बताया कि हमले के बाद आरोपी खन्ना की तरफ फरार हुए उसके बाद कार बदल कर उत्तर प्रदेश की तरफ भागते हुए नज़र आए। पुलिस की 6 मेंबरी टीम आरोपियों की पीछे यूपी की तरफ निकली। लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। सूत्रों के अनुसार आरोपी नेपाल की तरफ फरार हुए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम खाली हाथ लौट आई। पुलिस की इस नाकामयाबी को देखते हुए पुलिस चौकी बसंत एवेन्यू के इंचार्ज अश्वनी कुमार को चौकी इंचार्ज के पद से हटाते हुए उनकी बदली कर दी थी। बता दें कि पुलिस अफसर अश्वनी कुमार कुलदीप सिंह मुंडिया हत्या कांड केस के इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर भी थे। उनकी बदली के बाद से अब तक किसी भी पुलिस अफसर ने पुलिस चौकी बसंत एवेन्यू के इंचार्ज पद को नहीं संभाला है। अब इस केस को सीधे एसएचओ देख रहे हैं। बता दें कि आरोपी जिस कार से फरार हुए थे। पुलिस की जांच में वह कार कुलदीप सिंह के किसी रिश्तेदार की थी। इसके बारे में मृतक कुलदीप सिंह की पत्नी से मंगलवार को बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पति का कारोबार के चलते किन लोगों से विवाद था। उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह पिछले 5 साल से पति से दूर विदेश में रहती थी। उनके पति कुलदीप ने उन्हें कभी किसी से रंजिश के बारे में नहीं बताया। जो लोग हमला करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं वे उन्हें नहीं पहचानती हैं। कुलदीप सिंह के जितने भी पुराने कर्मचारी थे उन सभी को उनकी पत्नी ने नौकरी से हटा दिया है। निकाले गए पुराने कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस ने कुलदीप सिंह के फॉर्म हाउस में खड़ी काले रंग की नई गाड़ी थार को अपने कब्जे में ले लिया था। मगर जब वो दोबारा थाने गए तो थार के बारे में ना तो बसंत चौकी इंचार्ज ने कुछ बताया और ना ही सदर थाना मुंशी ने। फाइल फोटो
12 दिन के बाद भी नहीं मिले कातिल, बसंत एवेन्यू चौकी इंचार्ज को बदला
1
previous post