गाजियाबाद के कवि नगर से गिरफ्तार फर्जी दूतावास चला रहा हर्षवर्धन जैन पिछले 10 सालों में करीब 40 देशों की यात्रा कर चुका है. जैन के पास कथित तौर पर कुल 12 देशों के राजनयिक पासपोर्ट थे. इस मामले का खुलासा करने वाले नोएडा एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि हर्षवर्धन हवाला कारोबार और लाइजनिंग के धंधे का खिलाड़ी है.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसकी विदेश गतिविधियों की जांच के लिए पुलिस हिरासत में लेने का आवेदन किया है.
20 करोड़ रुपए कैश लेनदेन का हुआ था खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच करने वाली टीम को सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि साल 2002 से 2004 के बीच तुर्की नागरिक सैयद एहसान अली ने जैन के साथ कुल 20 करोड़ रुपए का कैश लेनदेन किया था. साथ ही जांच में पता चला कि जैन के भारत में कुल 12 और विदेश में 8 खाते हैं, जिसके बाद पुलिस ने रिमांड के लिए आवेदन किया.
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया कि हर्षवर्धन जैन ने संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, इटली, कैमरून, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, मॉरीशस, तुर्की, बुल्गारिया, पोलैंड, श्रीलंका और बेल्जियम जैसे देशों का दौरा किया था.
नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर सौदेबाजी
नोएडा की एसटीएफ टीम को जांच में पता चला कि जैन विदेशों में कंपनियों और लोगों को नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर सौदेबाजी करता था. साथ ही अपनी फर्जी कंपनियों को चलाने और संपर्क बनाने के लिए जैन अक्सर कई खाड़ी और यूरोपीय देशों का दौरा करता था.
अभी हर्षवर्धन न्यायिक हिरासत में है और कवि नगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 336(3) (जालसाजी), 338 (मूल्यवान प्रतिभूति की जालसाजी) और 340(2) (जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:- CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर फंसे ये बीआरएस नेता, पुलिस ने किया केस दर्ज
12 राजनयिक पासपोर्ट, 40 देशों की यात्रा, हवाला का खेल… फर्जी दूतावास मामले में चौंकाने वाले खुलासे
1