6
जालंधर| सिटी में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह रेड कर नशे के साथ दो लोग पकड़े है। थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस ने कबीर नगर से आरोपी बंटी को 6.30 ग्राम हेरोइन संग पकड़ा है। इसी तरह थाना-8 की पुलिस ने प्रीत नगर के आरोपी बलविंदर सिंह से 6 ग्राम हेरोइन बरामद कर अरेस्ट किया है। इन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किए गए है।