बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग में बिजी हैं. वो लद्दाख में, जहां तापमान माइनस 5 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, वहां फिल्म के लिए शूटिंग की है.
एक सूत्र ने बताया- ‘फिल्म की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुई, जहां तापमान अक्सर माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता था. फरहान ने कहानी को ईमानदारी से पेश करने के लिए शारीरिक और मानसिक हर स्तर पर मेहनत की है.’
क्या है फिल्म की कहानी?फिल्म ‘120 बहादुर’ मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की लाइफ से इंस्पायर्ड है. ये फिल्म साल 1962 के रेजांग ला युद्ध के दौरान 120 भारतीय सैनिकों की अदम्य वीरता की कहानी है, जिन्होंने हजारों की संख्या में दुश्मनों के खिलाफ लद्दाख की रक्षा की. ये फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है. साल 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई को बेहतरीन अंदाज में पेश करने को तैयार है.
कब रिलीज होगी ‘120 बहादुर’?फरहान इस फिल्म में ‘मेजर शैतान सिंह भाटी’ की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने आर्मी की ट्रेनिंग भी ली है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शूटिंग भी की है. फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ का निर्देशन रजनीश ‘रजी’ घई ने किया है, जबकि रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं. ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फरहान के कुछ बॉक्स ऑफिस हिटफरहान के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने शुरुआत ‘दिल चाहता है’ से की थी, जिसे आधुनिक भारतीय युवाओं के चित्रण के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. इसके बाद फरहान ने ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्में बनाईं. फरहान साल 2021 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘तूफान’ में नजर आए थे, जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल और हुसैन दलाल जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘120 बहादुर’ के लिए फरहान अख्तर ने लगाई जी-जान, 14000 फीट की ऊंचाई और -5 डिग्री में की शूटिंग
1