12000 किमी दूर से आया एक्टर, दे गया आमिर खान को मात, ‘सितारे जमीन पर’ की राह का सबसे बड़ा रोड़ा!

by Carbonmedia
()

Sitaare Zameen Par Box Office Collection vs F1: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने सोशल मैसेज देने का बहुत इंट्रेस्टिंग तरीका निकाला और वो लोगों को पसंद भी आया. बिना किसी उबाऊ ज्ञान के आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की हर लाइन में एक संदेश है, लेकिन कॉमेडी की परत के साथ.
इस वजह से ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई है कि देखते ही देखते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई और अब 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा हफ्ता पूरा होने वाला है और फिल्म की कमाई जारी है.
हालांकि, इतनी बेहतरीन फिल्म होने के बावजूद आज की कमाई में फिल्म पर हॉलीवुड फिल्म F1 भारी पड़ गई है. तो चलिए पहले ‘सितारे जमीन पर’ की अभी तक की टोटल कमाई जान लेते हैं फिर जानेंगे कि आमिर खान को ब्रैड पिट ने कैसे मात दे दी.
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 12 दिनों में 129.78 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. तेरहवें दिन सैक्निल्क के मुताबिक कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही. यानी फिल्म ने 13 दिन में टोटल 132.53 करोड़ का बिजनेस कर लिया. वहीं आज 14वें दिन 5:10 बजे तक 1.16 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने टोटल 133.69 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘सितारे जमीन पर’ को मात दे रही है हॉलीवुड फिल्म F1
ब्रैड पिट की फिल्म F1 को रिलीज हुए आज 7वां दिन है और फिल्म ने इंडिया में अभी तक 33.42 करोड़ रुपये बटोरे हैं. आमिर की फिल्म 14 दिन पहले आई और ब्रैड पिट की 7 दिन पहले, इसलिए दोनों के बीच कमाई की तुलना के लिए फिलहाल कोई मजूबत डेटा नहीं है.
लेकिन फिर भी इंडिया में पिछले दो दिनों में आमिर खान की फिल्म पर F1 भारी पड़ी है. ये तुलना इस लिहाज से भी जरूरी हो जाती है क्योंकि F1 के ज्यादातर शो इंग्लिश में हैं, तो वहीं आमिर खान अपने घरेलू ग्राउंड में ही खेल रहे हैं उसके बावजूद वो एक विदेशी फिल्म से पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
कल की कमाई देखें तो ‘सितारे जमीन पर’ ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए लेकिन F1 ने 3.48 करोड़ रुपये कमाए. वहीं आज भी शुरुआती आंकड़ों में हॉलीवुड फिल्म आमिर की फिल्म से करीब 40-50 लाख रुपये आगे चल रही है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

‘सितारे जमीन पर’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
आमिर खान-जेनेलिया की फिल्म को 90 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 13 दिनों में ये 211.25 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. बजट का दोगुना कमाते हुए फिल्म ने हिट का तमगा तो पा लिया है अब देखना ये होगा कि फिल्म सुपरहिट बन पाती है या नहीं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment