4
लुधियाना|श्री दुर्गा माता मंदिर, जगरांव पुल में 294वां मासिक राशन वितरण समारोह कृष्ण चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सरदार गुरिंदर सिंह कैरो रहे। ट्रस्ट की ओर से 122 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। गुप्ता ने बताया कि गरीब लड़कियों की शादी, कंप्यूटर कोर्स और सिलाई केंद्रों के जरिए बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। समारोह में पं. हरिमोहन, वीरेंद्र मित्तल, अशोक द्विवेदी, विजय अग्रवाल, राकेश मैनी, पूर्ण नैयर, अविनाश सिक्का और सुरिंदर भक्त मौजूद रहे।