लुधियाना| प्रापर्टी टैक्स भले ही 5 फीसदी बढ़ाने की सूचना आज सार्वजनिक हो चुकी है। असलियत ये है कि नगर निगम लुधियाना ने 1 अप्रैल से ही साल 2021 के नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 फीसदी टैक्स बढ़ा चुका है। यानि हाल ही में जो प्रापर्टी टैक्स अदा हो रहे हैं, वो पहले से बढ़ चुके हैं। इस समय रिहायशी में 125 गज तक के मकान को टैक्स से माफी है, जबकि 126 गज से लेकर 200 गज तक के रिहायशी को 6 रुपए प्रति स्क्वायर यार्ड के अनुसार चार्ज लिया जा रहा है। वहीं, कमर्शियल में 7.20 रुपए प्रति फुट के हिसाब से प्रापर्टी टैक्स लिया जा रहा है। ये रेट 1 अप्रैल से पहले ही बढ़े हुए हैं, इसलिए शहरवासियों को नया 5 फीसदी रेट और बढ़ाकर नहीं लिया जाएगा। इसकी पुष्टि टैक्स ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट हैड विवेक वर्मा ने की है।
125 गज तक टैक्स माफ, बाकी को 6 रु. प्रति स्क्वायर यार्ड, कमर्शियल को 7.20 रु. फुट ले रहे
1
previous post