126 साल में सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए ऐसा, दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर ने रच डाला इतिहास

by Carbonmedia
()

Corbin Bosch Hundred and Fifer: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रनों के अंतर से हरा दिया है. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है. दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत के कई हीरो रहे, लेकिन ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाया और गेंदबाजी में 5-विकेट हॉल भी लिया.
कॉर्बिन बॉश से पहले सिर्फ 3 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं. उनसे पहले जैक्स कैलिस 2 बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं जॉर्ज फॉकनर और जे सिंक्लेयर एक-एक बार ऐसा कर चुके हैं. कैलिस ने 2002 में ऐसा किया था, जिसके 23 साल बाद कॉर्बिन बॉश ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है. याद दिला दें कि कैलिस ने 1999 और फिर 2002 में भी एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5-विकेट हॉल लिया था. सिंक्लेयर दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1899 में 5 विकेट हॉल और उसी मैच में सेंचुरी लगाई थी. दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए यह 126 साल में सिर्फ पांचवीं बार ऐसा हुआ है.
कॉर्बिन बॉश ने पहली पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेल दक्षिण अफ्रीका को 418 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. वो दूसरी पारी में 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 5 विकेट हॉल दूसरी पारी में हासिल किया. उन्होंने दूसरी पारी में 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे. उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 328 रनों से जीता.
मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 418 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. दूसरी ओर जिम्बाब्वे ने पहली पारी में शॉन विलियम्स की 137 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 251 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 369 रनों पर सिमट गई थी, जिससे चौथी पारी में जिम्बाब्वे को 537 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 208 रनों पर सिमट गई थी.
यह भी पढ़ें:
बुमराह के होने से फर्क नहीं पड़ता…, इंग्लैंड के कप्तान ने क्यों कहा ऐसा! जानकर चौंक जाएंगे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment