मौसम इस बार जुलाई में अभी तक बीतें 11 दिनों से भीषण उमस वाली गर्मी से राहत वाला ही देखने को मिला है। हालांकि उमस है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। अभी तक दिन का तापमान 28 से 35 डिग्री ही रिकॉर्ड हुआ है। जबकि पिछले साल इन दिनों 37 डिग्री पार पारा था। पिछले 13 साल में सिर्फ 2011 में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री तक ही सबसे अधिक रिकार्ड हुआ था। 13 सालों की बात करें तो आईएमडी के रिकार्ड मुताबिक 37.4 डिग्री से लेकर 42 डिग्री तक पारा दर्ज हुआ है। मौसम इस बार कूल इस कारण है कि मानसून की हवाएं लगातार सूबे में दाखिल हो रही हैं। ये हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही हैं, जिससे हवा में नमी की मात्रा करीब 90 फीसदी तक दर्ज हो चुकी है। यही कारण है कि इस बार लगातार बादल छाए दिख रहे हैं और बारिश भी अभी तक अच्छी हो चुकी हैं। 1 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक जिले में 42.8 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 22 फीसदी सरप्लस है। आईएमडी के अनुसार अभी आगामी 17 जुलाई तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। जबकि बारिश के दिन देखने को मिलेंगे। लेकिन जब धूप निकलेगी, तब उमस वाली गर्मी सताएगी। आईएमडी एक्सपर्ट सुरिंदरपाल ने कहा कि अभी हल्की से मध्यम बारिश 17 जुलाई तक देखने को मिलेंगी। मानसून सामान्य पोजिशन में है। अगर पिछले साल की बात करें तो उसके मुकाबले 3 डिग्री कम तापमान कम रिकार्ड हुआ है। जबकि साल 2011 में सबसे अधिक तापमान 35.8 डिग्री तक ही सबसे अधिक रिकार्ड हुआ था। जबकि इस बार भी अभी तक सिर्फ 35 डिग्री तक ही तापमान चढ़ पाया है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं, अनुमान है कि इस बार 13 सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए फिर से तापमान 2011 की तरह 35 डिग्री तक ही रहने का अनुमान है। क्योंकि बीते 11 दिनों में इससे भी कम ही तापमान रिकार्ड हुआ है। इस बार सामान्य से 3 डिग्री कम रहा पारा 12-जुलाई बादल छाएंगे13 को बादल छाएंगे14 को जुलाई बादल छाएंगे मौसम विभाग के अनुसार ऐसा रहेगा 3 दिन का तापमान 280 350 14जुलाई 260 270 340 320 13जुलाई 12जुलाई न्यूनतम अधिकतम
13 साल में पहली बार इन दिनों 35 डिग्री पारा, उमस से राहत
3