लुधियाना| कपड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिलाई के लिए दिया गया भारी मात्रा में कपड़ा न तो वापस मिला और न ही उससे बने नाइट सूट। फेज-6 निवासी जुगेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जमालपुर निवासी जावेद इकबाल ने उनसे करीब 1200 से 1300 किलो कपड़ा नाइट सूट बनाने के लिए लिया था। जुगेश कुमार ने बताया कि प्रति पीस 2500 की दर से नाइट सूट तैयार करने का सौदा तय हुआ था। लेकिन न तो कपड़ा लौटा और न ही पूरी तरह से तैयार माल मिला। जो कुछ माल मिला, उसमें भी गंभीर खराबी थी, जिससे भारी नुकसान हुआ। व्यापारी का आरोप है कि जावेद ने जानबूझकर कपड़ा रोक लिया और नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही खराब माल तैयार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोकल पॉइंट थाना पुलिस ने जावेद इकबाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1300 किलो कपड़ा लेकर फरार, व्यापारी के साथ धोखा, आरोपी पर मामला दर्ज
6