1300 KM, 16 दिन और 25 जिले… राहुल गांधी बिहार में आज से निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’, सासाराम से शुरुआत; तेजस्वी भी होंगे साथ

by Carbonmedia
()

चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ राहुल गांधी आज (17 अगस्त, 2025) से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत सासाराम से होगी. राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार में 16 दिन तक चलेगी. इस दौरान वह 1300 किलोमीटर पैदल चलेंगे. कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ इस यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. 
इंडिया ब्लॉक के बैनर तले आयोजित इस यात्रा में राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे. यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी, जिसे कांग्रेस भारतीय लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा की लड़ाई में एक निर्णायक क्षण बता रही है. 16 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में राहुल गांधी मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, सीतामढ़ी और दरभंगा समेत 25 जिलों को कवर करेंगे.
बिहार में 1300KM की होगी राहुल गांधी की यात्रा 
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में 1,300 किलोमीटर की होगी, जोकि महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुज़रेगी और उन इलाकों में जनसमर्थन जुटाएगी जहां मताधिकार से वंचित होने के आरोप सबसे गंभीर हैं.
खेड़ा ने घोषणा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं है. यह एक जन आंदोलन है. मतदाता अधिकार यात्रा लोकतंत्र के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने आगे कहा कि यह ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और हाशिए पर पड़े नागरिकों की आवाज़ को दबाने की एक सोची-समझी साज़िश के ख़िलाफ़ एक विरोध प्रदर्शन है.
SIR को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर कांग्रेस 
एसआईआर को लेकर कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रही है और प्रक्रिया की आड़ में मतदाता सूची में हेराफेरी करने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रही है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए, खेड़ा ने कहा कि न्यायिक दबाव के बाद ही चुनाव आयोग विपक्ष और नागरिक समाज द्वारा उठाई गई विसंगतियों की जांच करने के लिए सहमत हुआ.
ये भी पढ़ें
ढोल नगाड़े और भारत माता की जय के नारे… दिल्ली एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत; देखें Video

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment