1
हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर से बाहर आ गया है. इस बार उसे 40 दिन की परोल मिली है. यह 14वीं बार है जब गुरमीत राम रहीम परोल पर जेल से बाहर लाया गया है. सुरक्षा के बीच वह सिरसा डेरे के लिए रवाना हो गया है.
इससे पहले 9 अप्रैल को गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली थी, जब वह जेल से बाहर आया था. बता दें, गुरमीत राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड का दोषी है और कारावास की सजा भगत रहा है.