वैभव सूर्यवंशी की चर्चा आईपीएल शुरू होने से पहले से ही थी. लेकिन आईपीएल में मौका मिलने के बाद वैभव ने बल्ले से ऐसा तहलका मचाया कि अब कोई भी क्रिकेट प्रेमी उन्हें जल्दी भूल नहीं पाएगा. वैभव ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने लगभग 207 की स्ट्राइक रेट से 252 रन ठोक दिए. इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 दौरे पर वनडे सीरीज में 355 रन ठोक दिए थे. वैभव इस दौरान हर जगह जाकर रन तो बना ही रहे हैं, साथ ही वो पैसा भी बना रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें कार भी गिफ्ट में मिली है. यहां नजर डालिए उनकी टोटल नेटवर्थ पर.
वैभव की आईपीएल सैलरी
वैभव को राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 1.1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. वैभव ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वैभव ने 7 पारियों में 252 रन ठोक डाले.
10 लाख और टाटा कर्व कार
आईपीएल में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की वजह से वैभव ने 10 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी और टाटा कर्व कार भी जीती. वैभव ने आईपीएल 2025 में लगभग 256 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
राजस्थान रॉयल्स के ओनर ने दी मर्सिडीज बेंज कार
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव को राजस्थान रॉयल्स के ओनर रंजित बारठाकुर ने मर्सिडीज बेंज कार गिफ्ट की थी.
बिहार सरकार से 10 लाख
वैभव बिहार के रहने वाले हैं. वैभव ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से बिहार का नाम रोशन किया. इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने वैभव को 10 लाख रुपये दिए थे.
बीसीसीआई सैलरी 10,500 पर डे फॉर मैच
वैभव भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अंडर-19 के खिलाड़ियों को मैच खेलते हुए समय हर दिन 10,500 रुपये देती है.
वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ
वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े कारनामे कर दिए हैं. वैभव ने बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. लेकिन कमाई के मामले में भी को बहुत पीछे नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 साल के वैभव की कुल नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें-
यो यो टेस्ट अब हुआ पुराना, फिटनेस जांच के इस नए तरीके के आगे फेल पूरी बांग्लादेश टीम; बड़े-बड़े धुरंधर फ्लॉप
14 साल के वैभव सूर्यवंशी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? नेट वर्थ उड़ा देगी आपको होश
1