14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेसी, 3 शहरों का करेंगे दौरा; धोनी-सचिन-विराट-रोहित के साथ खेलेंगे क्रिकेट मैच?

by Carbonmedia
()

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी जल्द भारत आएंगे. वह 14 साल बाद भारत का दौरा करेंगे. इससे पहले मेसी 2011 में भारत दौरे पर आए थे. लियोनेल मेसी भारत में 3 शहरों का दौरा करेंगे. साथ ही खबर यह भी है कि भारत में मेसी क्रिकेट मैच खेलेंगे. इस क्रिकेट मैच में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी एक्शन में दिखेंगे. यहां आपको मेसी के भारत दौरे की सारी जानकारी मिलेगी.
बता दें कि दिसंबर में लियोनेल मेसी भारत दौरे पर आएंगे. वह कोलकाता, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के वानखेड़े में मेसी क्रिकेट मैच खेलेंगे. हालांकि, अभी तक लियोनेल मेसी ने खुद इसका एलान नहीं किया है, लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से तैयारी शुरू हो चुकी है. 
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में वानखेड़े स्टेडियम के सूत्र के हवाले से लिखा है, “इसे अंतिम रूप दे दिया गया है. अब हम मेसी की तरफ से आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. शायद जल्द ही उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा हो जाएगी. फिलहाल हम प्रस्तावित दौरे के शेड्यूल पर सहमत हो गए हैं. हम सिर्फ उनके सोशल मीडिया से आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही आ जाएगी.”
मेसी के भारत दौरे का शेड्यूल 
लियोनेल मेसी कोलकाता में लैंड करेंगे. 12 दिसंबर को मेसी कोलकाता आएंगे. वह दो दिन वहां रुकेंगे. वह सौरव गांगुली के साथ ईडन गार्डन्स भी जाएंगे. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा, “मैं लोगों को गुमराह नहीं करना चाहता. मूल रूप से, यह मेसी का जश्न होगा. मेसी के साथ एक मास्टर क्लास. वह सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम, बाईचुंग भूटिया आदि के साथ सात टीमों के सॉफ्ट-बॉल, सॉफ्ट-टच गेम में GOAT कप खेलेंगे. यह मेसी के सम्मान में एक जश्न होगा.”
दर्शक टिकट खरीदकर स्टेडियम जा सकेंगे और अपने चहेते खिलाड़ियों को खेलते देख सकेंगे. इस मैच में टिकट की कीमत करीब 3500 रुपये रखी जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि करीब 68 हजार दर्शक स्टेडियम आएंगे. ईडन गार्डन्स में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लियोनेल मेसी को सम्मानित करेंगी. 
क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे मेसी 
रिपोर्ट में साफ किया गया है कि लियोनेल मेसी क्रिकेट नहीं खेलेंगे. 14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचेंगे. वानखेड़े में भी मेसी GOAT कप खेलेंगे. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में साफ किया गया है कि मेसी क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे. सूत्र ने सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ क्रिकेट मैच खेलने की खबरों को निराधार बताया. 
15 दिसंबर को मेसी दिल्ली आएंगे. दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले मेसी अगस्त, 2011 में भारत आए थे. 
लियोनेस मेसी के भारत दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम-
12 दिसंबर- कोलकाता आगमन (रात 10 बजे)
13 दिसंबर (कोलकाता)- सुबह 9 बजे- मिलन समारोह; लेक टाउन श्रीभूमि, वीआईपी रोड पर प्रतिमा अनावरण (70 फीट); दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक – ईडन गार्डन्स में GOAT कॉन्सर्ट और उसके बाद GOAT कप13 दिसंबर (शाम) शांतिग्राम, अहमदाबाद में अदाणी फाउंडेशन का निजी कार्यक्रम
14 दिसंबर (मुंबई): सीसीआई में मिलन समारोह (दोपहर 3.45 बजे); वानखेड़े स्टेडियम में GOAT कॉन्सर्ट (शाम 5.30 बजे)
15 दिसंबर- दिल्ली. पीएम मोदी से मुलाकात. अरुण जेटली स्टेडियम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment