हैदराबाद के रामकोट इलाके में एक मुसलमान व्यक्ति की ओर से हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है. रामकोट इलाके के नारायणगुडा पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र शेखर के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने दूसरे धर्म के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया, जिस खिलाफ 295A, 298, 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने इस मामले के बारे में बताया, “ये झगड़ा रामकोट में एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान से शुरू हुआ था, जहां से बुधवार (25 जून, 2025) को अपनी गाड़ी का कुछ सामान खरीदा था. इस दौरान जब व्यक्ति ने मैकेनिक से अपनी गाड़ी में सामान को डलवाने कहा तो मैकेनिक ने बताया कि दुकानदार ने आपसे इस सामान के लिए 140 रुपये ज्यादा लिए हैं.”
इंस्पेक्टर ने आगे कहा, “मेकैनिक की बात सुनने के बाद व्यक्ति वापस दुकान में गया, जहां से उसने सामान खरीदा था और अपने 140 रुपये वापस करने की मांग की. जिस पर दुकानदार ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया. दुकानदार ने इसके पीछे तर्क दिया कि हो सकता है तुमने ये सामान किसी और दुकान से लिया हो, जिस पर वो व्यक्ति भड़क उठा और कहा कि मेरा ईमान मेरे साथ है और हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें करने लगा. इसके बाद लोगों ने व्यक्ति को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वो चुप नहीं हुआ. तब लोगों ने उसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.”
दुकानदार के अनुसार, दुकान में एक चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है, जिसमें मैंने लिखा है कि पहले ध्यान से देख लें सामान या रकम वापस नहीं होगी. इसके बावजूद झगड़ा करने पर दुखंदर शर्मा ने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
भाजपा विधायक राजा सिंह ने मामले पर किया ट्वीट
इस मामले पर गोशाल के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में कहा, “एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक दुकान पर जाकर पत्थर के भगवान की पूजा करने वालों का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की. यह घटना हैदराबाद के नारायणगुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है”.
यह भी पढ़ेंः IPS पराग जैन बने नए रॉ चीफ, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका
140 रुपये के चक्कर में मचा बवाल! हिंदू धर्म पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, जेल पहुंच गया शख्स
7