सेवा प्रकल्प ट्रस्ट द्वारा रविवार को मुस्ताबाद बटाला रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में 15वां खून जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, शुगर, रक्तचाप और हड्डियों की मजबूती की जांच की गई। सभी टेस्ट सुप्रसिद्ध डॉ. राजीव देव की देखरेख में मुफ्त किए गए। मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। शिविर की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब के प्रधान हरजिंदर सिंह और ग्रंथी सरदार रवि सिंह की देखरेख में हुई। ट्रस्टी लाजपत राय खन्ना और डॉ. राजीव देव ने गुरुद्वारा कमेटी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में लगभग 30 मरीजों ने जांच करवाई। इस मौके पर लाजपत राय खन्ना, सतीश बधवार, शीतल विज, राकेश, साहिल, गुरदीप शर्मा, दानिश तलवार, लैब असिस्टेंट मनप्रीत, दिलप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
15वां खून जांच शिविर, 30 मरीजों ने लिया लाभ
4