3
भास्कर न्यूज | अमृतसर केटी कला म्यूजियम ने 9 जुलाई को अपना 15वां स्थापना दिवस उत्साह और कला के रंग में मनाया। 2011 में स्थापित यह म्यूजियम अब क्षेत्र की कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बन चुका है। पिछले 15 वर्षों में यहां सैकड़ों एकल और समूह प्रदर्शनियां, सेमिनार, कला प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं और रचनात्मक आयोजन हो चुके हैं। इस खास मौके पर ‘प्रिंटेड मेमोरीज: द केटी कला कलेक्शन’ नामक एक विशेष प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। इनमें माला चावला, कुलवंत सिंह गिल, चीमा, गुलशन सदाना, अनिल दत्ता, भारती मल्होत्रा, धर्मिंदर शर्मा, बेला अग्रवाल, गुरशरण कौर, हरपाल आदि शामिल रहे।