15 अगस्त के आज़ादी समारोह को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है। आज राज्य के कई जिलों में पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से होटलों, पीजी, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर फोकस रहा। वहीं, अब रात में मजबूत नाकाबंदी करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नाइट चेकिंग भी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। गैंगस्टरों पर शिकंजा पुलिस की तरफ से नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। साथ ही जो अपराधी बेल पर बाहर हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा गैंगस्टरों और उनके मददगारों को तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्ति आपके पास रहने के लिए आता है, तो उसकी वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। पीजी मालिक इस बात पर खास ध्यान दें, वरना उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने खुद सिक्योरिटी अरेंजमेंट को लेकर अधिकारियों से मीटिंग की थी। उनका कहना है कि पंजाब में किसी को भी माहौल बिगाड़ाने का मौका नहीं दा जाए। सीनियर अधिकारी खुद मोर्चा संभालेंगे आज़ादी दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सीएम से लेकर सभी मंत्री शामिल होंगे। हाल ही में खालिस्तानी आतंकी और ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में पुलिस किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। इस हफ्ते चंडीगढ़ मुख्यालय में तैनात सभी अधिकारी फील्ड में रहेंगे और स्थिति को खुद संभालेंगे।
15 अगस्त को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर:पीजी और होटलों में दबिश, गैंगस्टरों और जमानत पर आए लोगों पर नजर
1