15 अगस्त से टोल की छुट्टी! फास्टैग पास लाएगा सुविधा, जानें नौकरियों पर क्या पड़ेगा असर?

by Carbonmedia
()

देश भर की सड़कों पर मौजूद टोलों को लेकर भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुआ कहा है कि 15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपये की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है. आइए जानते हैं इससे क्या होगा और क्या इसका असर लोगों की नौकरियों पर भी पड़ेगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अगस्त 2025 से भारत सरकार एक नई वार्षिक FASTag पास योजना शुरू करने जा रही है. 3,000 में मिलने वाला यह पास एक वर्ष तक या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) के लिए वैध होगा. यह सुविधा खास तौर पर गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
इस पास के जरिए वाहन चालकों को बार-बार टोल देने की परेशानी नहीं होगी और वे पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुकावट यात्रा कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि यह नीति न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़, लंबी कतारें, और विवादों को भी खत्म करेगी.
क्या है खास इस योजना में?
3,000 में साल भर की टोल छूट या 200 यात्राएंकेवल निजी (गैर-व्यावसायिक) वाहनों के लिएपूरे भारत के नेशनल हाइवे पर मान्यFASTag के जरिए सीधे टोल भुगतान60 किलोमीटर के दायरे वाले टोल प्लाजा पर राहत
कहां और कैसे होगा एक्टिवेशन?
जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप, NHAI और MoRTH की वेबसाइट पर इसका एक अलग लिंक जारी किया जाएगा.
लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों का क्या?
जहां एक तरफ यह योजना लाखों यात्रियों को राहत देने वाली है, वहीं दूसरी तरफ टोल प्लाजा पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों के  फ्यूचर को लेकर चिंता भी बढ़ गई है. अभी तक, टोल प्लाजा पर कैश लेने, रसीद देने और विवाद सुलझाने के लिए स्टाफ की जरूरत होती थी. लेकिन फास्टैग और अब यह वार्षिक पास आने के बाद टोल कर्मियों की जरूरत कम होती जा रही है.
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे चलकर इस तरह की सुविधा अन्य वाहनों के लिए भी आ सकती है. इससे टोल ऑपरेटर कंपनियों में स्टाफ की संख्या घटाई जा सकती है, जिससे नौकरियों पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा फास्टैग में रिचार्ज कर के जो लोग काम कर रहे थे या जो कैनोपी टोल प्लाजा के आसपास दिखती थीं, ऐसे लोगों पर भी इसका असर पड़ता दिख सकता है. हालांकि इस विषय में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment