0
|हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे एक युवक को थाना बारादरी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी रेलवे कॉलोनी 40 क्वार्टर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बारादरी के जांच अधिकारी एएसआई विजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी रोहित हेरोइन की सप्लाई देने के लिए आ रहा है। वह पुलिस पार्टी ने ट्रैप लगा कर मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान 15 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।