1
लुधियाना | न्यू अशोक नगर इलाके से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना 27 जून की बताई जा रही है। लड़की के परिजनों ने सलेम टाबरी थाना पुलिस को शिकायत देकर उसकी तलाश की गुहार लगाई है। लड़की के पिता ने बताया कि दोपहर के समय उनकी बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने बेटी का मोबाइल ट्रेस करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर लड़की की तलाश की जा रही है।