15 साल के बेटे ने संजय कपूर को दी मुखाग्नि, करिश्मा रोईं, देखने वाले की आंखों से भी निकल पड़े आंसू

by Carbonmedia
()

Sunjay Kapur Funeral:करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वह 53 वर्ष के थे. वहीं संजय कपूर का गुरुवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनकी एक्स पत्नी करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ मौजूद थीं. वहीं संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी परिवार के साथ मौजूद थी. ऐसे में संजय कपूर को मुखाग्नि उनकी एक्स पत्नी करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने या तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के लाडले अजारियस में से किसने दी थी?
एक्स पति के अंतिम संस्कार में खूब रोईं करिश्मा कपूरकरिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का अंत बेशक दर्दनाक था लेकिन अपने एक्स पति के अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं. बता दें कि संजय कपूर का अंतिम संस्कार निधन के सात दिन बाद दिल्ली में लोधी रोड शमशान घाट पर किया गया. इस दौरान करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के संग बेहद भावुक नजर आईं.

पिता की अंतिम यात्रा के दौरान एक्ट्रेस के बेटे कियान और बेटी समायरा मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोए. इस दौरान एक्ट्रेस की आंखों से भी आंसू छलक पड़े थे.

करीना और सैफ ने करिश्मा को संभालाकरिश्म कपूर एक्स पति के अंतिम संस्कार के दौरान काफी टूटी हुई नजर आईं. इस दौरान उनकी बहन करीना और जीजा सैफ अली खान ने उन्हें संभाला. करीना भी इस दौरान काफी इमोशनल नजर आ रही थीं. वे काले चश्मे के पीछे अपने आंसू छिपाती हुई नजर आईं.

किसने दी संजय कपूर को मुखाग्नि? संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी नंदिता महतानी से उनका शादी के चार साल बाद ही तलाक हो गया था. इनका कोई बच्चा नही हैं. साल 2003 में संजय कपूर और करिश्मा कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. इनके दो बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि साल 2016 में इनका भी तलाक हो गया था. साल 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. इनका एक बेटा अजारियस है. वहीं सवाल उठ रहे हैं कि संजय कपूर को मुखाग्नि किसने दी तो बता दें कि बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार की सभी रस्में उनके और करिश्मा कपूर के 15 साल के बेटे कियान ने की. कियान ने ही पिता को मुखाग्नि दी थी.
संजय कपूर की प्रेयर मीट कब हैसंजय कपूर की प्रेयर मीट को लेकर फैमिली ने डिटेल शेयर की थी. जिसमें लिखा था कि दिवंगत बिजनेसमैन की प्रार्थना सभा 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के लिए रखी गई है. प्रेस नोट में संजय कपूर की मां रानी सुरिंदर कपूर, प्रिया सचदेव और उनके बच्चे और करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों का नाम मेंशन था.
संजय कपूर की कैसे हुई थी मौतसंजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय अचानक हार्ट अटैक आने से हो गया था. उनके एक करीबी ने बताया था कि बिजनेसमैन ने गलती से मधुमक्खी निगल ली थी जिसके डंक के चलते उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. 
 
ये भी पढ़ें-Housefull 5 Box Office Collection Day 14: खूब छापे नोट फिर भी बजट वसूलने से कोसो दूर ‘हाउसफुल 5’, अब ‘सितारें जमीन पर’ ने आते ही बिगाड़ा खेल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment