भास्कर न्यूज |लुधियाना शहर में नशे के खिलाफ चल रही पुलिस मुहिम के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एक ही दिन में 15 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हीरोइन, नशीली गोलियां, अवैध शराब और खुले में बिकती शराब की भारी मात्रा बरामद हुई है। थाना दरेसी के जांच अधिकारी जगतार सिंह ने शिवपुरी चौक के पास एक खाली प्लॉट में नशा कर रहे सनी कुमार को रंगे हाथों पकड़ा, वहीं थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने कैलाश नगर रोड से सागर को नशा करते हुए काबू किया। हैबोवाल पुलिस ने जस्सियां रोड से भारत भूषण को 4 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा जबकि डिवीजन-7 थाना पुलिस ने सेक्टर 32 से धर्म चंद को 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। सलेम टाबरी पुलिस ने अवैध शराब के दो मामलों में कार्रवाई करते हुए अनूप कुमार से 24 बोतल और बिट्टू से 12 बोतल शराब बरामद की। वहीं थाना सदर की पुलिस ने फुल्लां वाला से जसप्रीत सिंह और अमनप्रीत सिंह को पकड़कर 7 पेटी शराब जब्त की। दुगरी थाने के अंतर्गत भी 30 से ज्यादा बोतल देसी शराब मिली। शिमलापुरी थाना पुलिस ने वरुण कुमार और महिला सिंह को खुलेआम शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके अलावा डाबा थाना के एएसआई भूपिंदर सिंह ने इंडियन पब्लिक स्कूल के पास रंजन सिंह को 50 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा, जबकि डिवीजन नंबर 6 थाना क्षेत्र में पानी वाली टंकी के पास से हरजीत सिंह और सुभाष गुप्ता को 32 बोतल काउंटर फिनेस्ट व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने बताया कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
15 से ज्यादा तस्करों को पकड़ बरामद की हेरोइन, शराब और नशीली गोलियां
5