15 से 60 करोड़ में बनी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली 6 फिल्में, एक ने तो कमाए 1700 प्रतिशत से भी ज्यादा

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो कम बजट में बनीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर गईं. 15 से 60 करोड़ के बजट में बनी इन फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि मेकर्स को भी करोड़ों का फायदा पहुंचाया.
इनमें से कुछ फिल्मों ने तो 1000% से भी ज्यादा मुनाफा कमा कर इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में जो कम लागत में बनीं और भारी कमाई करके हिट रहीं. 

द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसने आते ही सनसनी मचा दी थी. फिल्म को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था. इस फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती है, जिसने लाखों लोगों के दिल को छू लिया.
इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड कुल 341 करोड़ रुपये की कमाई की यानी इस फिल्म ने अपने बजट का 1705 प्रतिशत निकाला.

गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर ‘गदर 2’ के जरिए पर्दे पर लौटी थी.  इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.  हालांकि यह एक सीक्वल थी, लेकिन दर्शकों में इसे लेकर वही जोश नजर आया जो पहली फिल्म के समय था. 
गदर 2 ने  सैक्निलक के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड 686 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म अपने बजट का 1143 प्रतिशत निकालने वाली फिल्म बन गई.
सैयारा
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को ज्यादा प्रमोशन नहीं मिला, लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया. इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है. सैक्निल्क के अनुसार, रिलीज के 15 दिन के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 460 करोड़ रुपये के ऊपर कमा लिए है और ये कमाई अब भी जारी है. फिल्म ने अब तक अपने बजट का 766 प्रतिशन कमा लिया है और इसका ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.

स्त्री 2
स्त्री 2 ने यह साबित कर दिया था कि हॉरर-कॉमेडी का फॉर्मूला आज भी दर्शकों को पसंद आता है. इस फिल्म को 60 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था. सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने बजट का 1428 प्रतिशत निकाला.
 यह आंकड़ा दिखाता है कि कंटेंट सही हो तो कम बजट की फिल्में भी ब्लॉकबस्टर बन सकती हैं. 
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में रिलीज हुई थी और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म को सिर्फ 42 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने वर्ल्डवाइड 341.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी यानी बजट का 813 प्रतिशत निकाला.
इन पांच फिल्मों ने ये साफ कर दिया कि बजट मायने नहीं रखता, मायने केवल दमदार स्क्रिप्ट और एक्टिंग होती है. 15 से 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की कमाई करके ये भी साबित कर दिया कि ऑडियंस अब दमदार कंटेंट को ज्यादा पसंद करती हैं. 
महावतार नरसिम्हा
ये फिल्म भी ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. हाल में थिएटर में लगी हुई है और हर रोज बढ़ती कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. बता दें कि इस फिल्म को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है और फिल्म ने अभी तक 60 करोड़ के आसपास कमाई करते हुए करीब 400 प्रतिशत निकाल लिया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment