चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा फसल बीमा घोटाला के विरोध में धरना दिया गया। इस दौरान धरना रत लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों पर मिलीभगत कर घोटाला करने के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई। एसकेएम के बैनर तले दिया धरना
बता दे कि अखिल भारतीय किसान सभा की अगुआई में संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के बैनर तले यह धरना शुरू दिया गया है। धरने पर बैठे किसान संगठनों के पदाधिकारियों रणधीर घीकाड़ा, रामपाल धारणी आदि ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर दादरी व भिवानी जिले में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। अकेले चरखी दादरी जिले में 150 करोड़ का घोटाला हुआ है। अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप उन्होंने कहा कि साल 2023 में खरीफ सीजन के दौरान कपास के बीमा क्लेम में अधिकारियों व बीमा कंपनी द्वारा मिलीभगत कर यह घोटाला किया गया है। जिसकी वे काफी समय से मांग उठा रहे हैं उन्होंने मांग की है कि सीबीआई से मामले की जांच करवाकर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और किसानों को बीमा क्लेम राशि दी जाए।
150 करोड़ फसल बीमा घोटाला के विरोध में धरना:अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप, सीबीआई जांच की मांग
1