गुजरात के वडोदरा जिले में गंभीरा पुल का हिस्सा ढह जाने से कई गाड़ियां नदी में गिर गए. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद का वीडियो वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि पुल के दो खंभों के बीच का पूरा स्लैब ढह चुका है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 16 पहियों वाला एक टैंकर का दो चक्का पिलर पर अटके क्षतिग्रस्त स्लैब पर टिका है. बाकी का हिस्सा पुल पर है. गनीमत रही कि इसमें सवार ड्राइवर बच गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हादसे को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि गंभीरा पुल का एक स्लैब ढह जाने से पांच से 6 गाड़ी महिसागर नदी में गिर गए.
40 साल पहले बना था पुल
महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है. मंत्री ने कहा कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और समय समय पर तथा जरूरत पड़ने पर इसका रखरखाव किया जाता था. मंत्री ने कहा, ‘‘घटना के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी.’’ करीब 900 मीटर लंबे गंभीरा पुल के 23 खंभे हैं और यह गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है.
WATCH | गुजरात में टूटा पुल… नदी में गिरी गाड़ियां@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #GambhiraBridgeCollapse #gujarat pic.twitter.com/RuQ4DI8Bdw
— ABP News (@ABPNews) July 9, 2025
पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने इससे पहले कहा था कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई. दो ट्रक और दो वैन समेत कुछ वाहन नदी में गिर गए. एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने की सीएम से बात
गंभीरा पुल हादसे के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. सीएम ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान मुझसे टेलीफोन पर बात की और आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल पर हुई दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम ने कहा, ”आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के एक स्लैब के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है. मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. वडोदरा कलेक्टर से बात करके घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.”
भूपेंद्र पटेल ने कहा, ”स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की अग्निशमन टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है, साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान में शामिल हो गई है.सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जाँच के आदेश दिए गए हैं.”