18 साल में पहली बार, ‘ई साला कप नामदे’ हो गया सच, RCB बनी IPL 2025 की चैंपियन; फाइनल में पंजाब को हराया

by Carbonmedia
()

IPL 2025 Winner Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीत ली है. आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी है. यह पहली बार है जब अहमदाबाद में कोई आईपीएल फाइनल खेला गया हो और पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती हो. RCB ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी.


पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य मिला था. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने पंजाब ने ओपनिंग में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को उतारा. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हो गए. फिल साल्ट ने गजब का कैच लपक कर प्रियांश को पवेलियन भेजा था. सबकुछ ठीक चल रहा था और पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन हो गया था, लेकिन अगले 26 रन के भीतर पंजाब ने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए.


इस महत्वपूर्ण मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर भी केवल 1 रन बना पाए. देखते-देखते पंजाब ने 98 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. नेहल वाढ़ेरा और शशांक सिंह ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए मिलकर 38 रन जोड़े, लेकिन एक बार विकेटों का पतझड़ शुरू होने के बाद जैसे पंजाब के हाथ से मैच फिसलता ही चला गया. पंजाब ने महज 9 विकेट के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे.


पंजाब से कहां फैसला मैच


मिडिल ओवरों में खराब बैटिंग पंजाब किंग्स की हार का एक मुख्य कारण रही. 4 ओवरों के भीतर जो पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिश का विकेट गंवाया, वहां से पंजाब मैच में वापसी कर ही नहीं पाई. दरअसल 72 के स्कोर पर एक विकेट का स्कोर बनाने के बाद पंजाब ने 26 रन के भीतर पंजाब ने 3 विकेट गंवा दिए थे.


लोवर मिडिल ऑर्डर में पंजाब के पास मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे, लेकिन इन 3 विकेटों के बाद पंजाब टीम के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप कर ही नहीं पाए. इन 26 रनों के भीतर दो विकेट क्रुणाल पांड्या ने चटकाए, वहीं रोमारियो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर को महज 1 रन पर आउट करके PBKS की कमर तोड़कर रख दी थी.


यह भी पढ़ें:


IPL फाइनल में टूटे सारे रिकॉर्ड, बेंगलुरु-पंजाब के मैच में हाईएस्ट व्यूअरशिप; इतने करोड़ लोग देख रहे लाइव

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment