भास्कर न्यूज | जालंधर शहर के रेड क्रॉस भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब प्रदेश की ओर से दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग और कान की मशीनें वितरित की गईं। इस दौरान करीब 180 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बांटे गए। इनमें 100 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ और पैर लगाए, वहीं 55 को कान की मशीन, 16 को व्हीलचेयर, तीन को ट्राईसाइकल और 6 दिव्यांगों को बैसाखी दी गई। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के “स्वर्ण जयंती वर्ष’ में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में करवाया गया। आयोजकों ने बताया कि इसमें जयपुर की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान एक ऐसे दिव्यांग बालक की भी मदद की गई, जिसके दोनों हाथ और दोनों पैर नहीं थे। उसकी मुस्कान और संघर्षशीलता देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। संस्था के पदाधिकारी, चिकित्सक और कार्यकताओं की भावनाएं भी उमड़ पड़ीं। उन्होंने इसे “सेवा धर्म’ की सच्ची परिभाषा बतलाया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा दिव्यांगों को कैलिपर वितरण करने के लिए आयोजित किए गए समारोह में मौजूद सदस्य। प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज का यह कृत्रिम अंग वितरण समारोह सेवा एवं मानवता की जीत का प्रतीक है। यह शिविर दिव्यांगजनों को केवल कृत्रिम अंग के साथ-साथ आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और सम्मानजनक जीवन की राह प्रदान करेगा।’ सुरिंदर अग्रवाल ने कहा कि यह शिविर दिव्यांग भाई-बहनों के जीवन में नया प्रकाश लेकर आया है। कार्यक्रम में लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, वाइस चेयरमैन नरेश मित्तल, वासल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन संजीव वासल, पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने बतौर अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त प्रदेश चेयरमैन मनमोहन मित्तल, प्रदेश महामंत्री अशोक अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल के अलावा हीरामणी अग्रवाल, हरीश गोयल, राकेश सिंघल, प्रदेश महिला अध्यक्ष सिमरन अग्रवाल, प्रोजेक्ट इंचार्ज धनी राम, अतुल भगत मौजूद रहे।
180 दिव्यांगों को मिला नया जीवन, 100 को कैलिपर लगाए, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और बैसाखियां भी दीं
1