बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास ना तो शोहरत की कमी है और ना दौलत की. हालांकि सुपरस्टार के बच्चों को अभी तक उनकी तरह पॉपलुैरिटी नहीं मिल पाई है. आमिर खान के तीन बच्चे हैं. उनकी पहली बीवी रीना दत्ता से एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी इरा खान हैं. वहीं दूसरी बीवी रहीं किरण राव से उनका एक और बेटा आजाद है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान 1862 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि उनके बच्चे अमीरी के मामले में उनसे कोसों दूर हैं.
जुनैद खान की नेटवर्थ कितनी है?
आमिर के बड़े बेटे जुनैद खान ने बाप की तरह एक्टिंग को अपना पेशा चुना है.
जुनैद ने 2024 फिल्म महाराज से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
वहीं इसी साल रिलीज हुई फिल्म लवयापा से एक्टर ने बड़े पर्दे पर एंट्री ली.
यानी जुनैद को फिल्म इंडस्ट्री में आए अभी बहुत कम वक्त ही हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो जुनैद खान की नेटवर्थ 5 से 7 करोड़ रुपए है.
इरा खान के पास कितनी दौलत है?
आमिर खान की इकलौती बेटी इरा खान ने खुद को स्क्रीन्स से दूर रखा है.
इरा मेंटल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन अगात्सु फाउंडेशन की फाउंडर और सीईओ हैं.
पिछले साल ही इरा ने अपने पार्टनर और जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे से शादी की थी जिसकी खूब चर्चा रही थी.
इरा खान के नेटवर्थ की बात करें तो सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक वो 5.9 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
आमिर खान की जायदाद में हिस्सेदार हैं उनके तीन बच्चेजुनैद खान और इरा खान को अपने पिता आमिर खान की 1862 करोड़ संपत्ति में भी हिस्सा मिलेगा. जुनैद और इरा के अलावा आमिर खान के दूसरे बेटे आजाद भी उनकी प्रॉपर्टी और दौलत में हिस्सेदार हैं. फिलहाल आजाद की उम्र काफी कम हैं और वो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.