1962 की जंग, -10°C में शूटिंग, 600 लोगों की टीम:पढ़िए फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ के 5 जबरदस्त फैक्ट्स

by Carbonmedia
()

फरहान अख्तर फिल्म ‘120 बहादुर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म एक्टर मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे वीर युद्धों में से एक को दिखाया जाना है। कहा जा रहा है कि फिल्म का टीजर ‘वॉर 2’ के साथ अटैच होगा और अगस्त के पहले हफ्ते में आधिकारिक तौर पर रिलीज हो सकता है। मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) की जिंदगी से जुड़ी फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 की रेजांग ला की लड़ाई की उस खास बहादुरी की कहानी है, जब 120 भारतीय जवानों ने हजारों दुश्मनों का सामना करते हुए लद्दाख की रक्षा की थी। ये एक ऐसी लड़ाई थी जिसमें हिम्मत और कुर्बानी की हर हद पार कर दी गई। इस सच्ची कहानी को ईमानदारी से दिखाने के लिए मेकर्स ने तमाम कोशिशें की हैं। उन्होंने इसके लिए खास सेट तैयार किया। साथ ही फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट की गई है। फिल्म से जुड़ी पांच 5 जबरदस्त बातें हैं, जो इसे ग्रैंड वॉर फिल्म बना सकती है। फिल्म की शूटिंग 10,000 फीट की ऊंचाई पर -10°C में हुई शूटिंग फिल्म की टीम ने लद्दाख की कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाली जगहों में शूटिंग की, जहां तापमान -10°C तक गिर गया था। कम ऑक्सीजन और मुश्किल हालातों के बावजूद, युद्ध के सीन को असली जैसा दिखाने के लिए पूरी मेहनत की गई। ऑस्कर जीतने वाली फिल्म की एक्शन टीम का मिला साथ फिल्म ‘120 बहादुर’ की एक्शन टीम वही है जिसने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट पर भी काम किया था। शूटिंग के दौरान सेट पर एक साथ 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो बड़े और धमाकेदार सीन को संभाल रहे थे। लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में हुई शूटिंग कहानी को सच्चे तरीके से दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में की गई। इन जगहों ने मिशन की मुश्किल हालात, भावनाएं और अलग-अलग माहौल को अच्छी तरह दिखाया है। स्नो बिजनेस टीम से मिलाया हाथ फिल्म में बर्फ से ढके इलाकों में जंग के सीन दिखाने के लिए मेकर्स ने ब्रिटेन की मशहूर कंपनी स्नो बिजनेस के साथ काम किया। यह वही टीम है जो ‘ग्लैडिएटर’ जैसी बड़ी फिल्मों पर भी काम कर चुकी है। चीन की सेना ने खुद किया सीजफायर का ऐलान कम ही लोग जानते हैं कि जब 120 भारतीय जवानों ने मोर्चा नहीं छोड़ा और 1,300 से ज़्यादा दुश्मन सैनिकों को मार गिराया, तब चीन की सेना ने खुद ही युद्ध रोकने का ऐलान कर दिया। यही उस हिम्मत की कहानी है, जिसे 120 बहादुर फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश राजी घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment