1993 फेक एनकाउंटर केस:SSP-DSP समेत 5 दोषियों को 32 साल बाद आज मिलेगी सजा; यातनाएं देकर मारा था, दिखाई थी फर्जी मुठभेड़

by Carbonmedia
()

आतंकवाद के दौर में पंजाब के तरनतारन में हुए फर्जी एनकाउंटर से जुड़े मामले में सीबीआई की अदालत आज, सोमवार, एसएसपी और डीएसपी समेत 5 लोगों को सजा सुनाएगी। 32 साल के बाद परिवारों की लड़ाई पूरी होने जा रही है। परिवार का मानना है कि सीबीआई की स्पेशल अदालत आरोपियों को सख्त सजा देगी। 1993 में घटे इस केस में 10 पुलिस कर्मियों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 5 की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है। अब बचे 5 आरोपी रिटायर्ड एसएसपी भूपेंद्रजीत सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर सूबा सिंह, रिटायर्ड डीएसपी दविंदर सिंह और रिटायर्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह व गुलबर्ग सिंह शामिल हैं। इन सभी पर IPC की धारा 302 (हत्या) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत सजा सुनाई जाएगी। दोषी ठहराए जाने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 1996 में सीबीआई को सौंपा गया था केस यह मामला 1993 का है, जिसमें 7 नौजवानों को दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में मरा हुआ दिखाया गया था। जबकि इनमें 4 एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के पद पर तैनात थे। दोषियों ने उन युवकों को 27 जून 1993 को उनके घरों से उठाकर कई दिनों तक अवैध हिरासत में रखा और उन पर अमानवीय अत्याचार किए। 28 जुलाई 1993 को डीएसपी भूपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया गया और तरनतारन में थाना वैरोवाल व थाना सहराली में दो अलग-अलग फर्जी पुलिस मुठभेड़ों की एफआईआर दर्ज की गईं। 7 लोगों को झूठे एनकाउंटर में मार दिया। सुप्रीम कोर्ट के 12 दिसंबर 1996 के आदेश के बाद यह केस सीबीआई को सौंपा गया। फर्जी मुठभेड़ की सच्चाई: CBI जांच में खुलासा 2 जुलाई 1993 को पंजाब पुलिस ने दावा किया कि तीन लोग शिंदर सिंह, देसा सिंह और सुखदेव सिंह सरकारी हथियारों के साथ फरार हो गए हैं। इसके 10 दिन बाद, 12 जुलाई को, तत्कालीन डीएसपी भूपिंदरजीत सिंह और इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक मुठभेड़ की कहानी बनाई। पुलिस ने कहा कि डकैती के एक मामले में वसूली के लिए मंगल सिंह नामक व्यक्ति को घड़का गांव ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में मंगल सिंह, देसा सिंह, शिंदर सिंह और बलकार सिंह मारे गए। लेकिन जब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। दो पॉइंट्स के आधार पर समझ आया, मुठभेड़ फर्जी थी- इस तरह सीबीआई जांच से यह साबित हुआ कि यह मुठभेड़ नकली थी और इसे जानबूझकर रचा गया था। लावारिस बता कर दिया अंतिम संस्कार इतना ही नहीं पीड़ितों की पहचान मौजूद होने के बावजूद उनके शवों को लावारिस बताकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। सीबीआई ने तील साल की जांच के बाद मृतक शिंदर सिंह की पत्नी नरिंदर कौर की शिकायत के आधार पर 1999 में मामला दर्ज किया। जब पति को मारा, उस समय गर्भवती थी मृतक सुखदेव सिंह की विधवा ने बताया कि जब मेरे पति को पुलिस ने उठाकर एनकाउंटर किया था, उस समय मैं गर्भवती थी। उनके दुनिया से चले जाने के बाद मेरा बच्चा हुआ। करीब एक महीने बाद पता चला कि उनका एनकाउंटर हो गया है। इसके बाद परिवार ने कई मुश्किलें झेली। मैंने मजदूरी करके बच्चों को पाला। सरकारी नौकरी भी नहीं मिली। पूरी उम्र लोगों से मांगकर गुजारा चलाया है। घर से उठाकर ले गई थी पुलिस मृतक छिंदा सिंह की पत्नी नरेंद्र कौर ने बताया कि उसके पति को दोषी पुलिस वाले घर की छत से ले गए थे। उसके बाद की लाश भी नहीं दी गई। पति की मौत के बाद परिवार ने काफी मुश्किल उठाई है। आज उन्हें लगभग 33 साल बाद इंसाफ मिला है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment