5
अमृतसर| बीएसएफ और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 मामलों में 2 किलो 151 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद कर 3 तस्करों को काबू किया है। पहले मामले में एएनटीएफ के एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को एएनटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर दो तस्करों रूपा सिंह निवासी गांव चमियारी और परमजीत सिंह निवासी अजनाला को काबू करके एक किलो हेरोइन की खेप बरामद की। इसी तरह दूसरे मामले में बीएसएफ और एएनटीएफ की टीम ने गांव कक्कड़ स्थित एक घर पर छापा मारा। कार्रवाई में एक नशा तस्कर लवप्रीत सिंह को काबू किया गया। उसके पास से 2 पैकेट हेरोइन बरामद हुई। इनका कुल वजन 1 किलो 151 ग्राम है।