भास्कर न्यूज | अमृतसर नशा तस्करी के 2 ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से 3 किलो 100 ग्राम हेरोइन, 2 हजार रुपए ड्रग मनी और एक कार बरामद की गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि छेहर्टा पुलिस की ओर से एक अप्रैल को तस्कर धलविंदर सिंह उर्फ टिंडू को एक किलो 12 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि टिंडू सुखदेव सिंह उर्फ सुखा के साथ संपर्क में था, जो पाकिस्तान के नशा तस्करों से सीधे जुड़ा हुआ था। पुलिस ने ट्रैप लगाकर घरिंडा निवासी तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा को 2 किलो 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इस्लामाबाद थाना पुलिस ने 8 जुलाई को तरनतारन के खालड़ा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ गोरा को काबू किया था। जांच के दौरान गोरा ने बताया कि अपने मामा गोपाल सिंह के निर्देशों पर सरहद पार से नशे की खेप मंगवा रहा था। तस्करी के इस मामले में मनप्रीत के साथ अमृतपाल सिंह उर्फ पाल, लवदीप सिंह उर्फ लावा, और हरपाल सिंह उर्फ भाला भी शामिल थे। इन चारों की खेतीयोग्य जमीन भारत-पाक सीमा के नजदीक है जिसका फायदा उठाते हुए ये तस्कर ड्रोन के जरिए हेरोइन हासिल करते थे। पुलिस ने मनप्रीत सिंह उर्फ गोरा के बाकी साथियों अमृतपाल सिंह, लवदीप सिंह उर्फ लावा और हरपाल सिंह उर्फ भाला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम हेरोइन, 2 हजार रुपए की ड्रग मनी और 1 ऑल्टो कार बरामद की है।
2 ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश, 3 किलो हेरोइन सहित 5 तस्कर पकड़े
3
previous post