लुधियाना| नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बैंक, लुधियाना की 20वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक राजभाषा शील्ड पुरस्कार वितरण समारोह 23 जून 2025 को पीएनबी हाउस, फिरोजपुर रोड स्थित सभागार में भव्य रूप से आयोजित हुआ। अध्यक्षता पंजाब नेशनल बैंक के जोन प्रबंधक एवं नराकास अध्यक्ष परमेश कुमार ने की। बैठक में विभिन्न सदस्य बैंकों और बीमा कंपनियों के वरिष्ठ कार्यपालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में परमेश कुमार ने सदस्य संस्थानों से आह्वान किया कि वे राजभाषा हिंदी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाते हुए नवोन्मेषी गतिविधियों का आयोजन करें और गृह मंत्रालय से प्राप्त होने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों को लक्ष्य बनाएं। बैठक के दौरान पंजाब नेशनल बैंक और न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने राजभाषा कार्यान्वयन पर प्रभावशाली प्रेजेंटेशन दी। इस अवसर पर नराकास की ई-पत्रिका लुधियाना सहयोग के प्रवेशांक का विमोचन भी किया गया। बैठक के उपरांत नराकास लीडरशिप पखवाड़े सहित बीते छमाही में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय को श्रेणी “क’ में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे मंडल प्रमुख किशोर चिलाना और राजभाषा प्रतिनिधि शिल्पी कश्यप ने ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) अटल बाजपेयी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन किशोर चिलाना ने दिया। सभी प्रतिभागियों ने राजभाषा नियमों के समुचित अनुपालन की प्रतिज्ञा भी ली।
20वीं छमाही बैठक व वार्षिक शील्ड पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
15