20 हजार करोड़ का नुकसान, राहत पैकेज सिर्फ 1600 करोड़… पंजाब में बाढ़ को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

by Carbonmedia
()

पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने लोगों की जिंदगी और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुरंत राहत पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अभी तक दिए गए 1,600 करोड़ रुपये पर्याप्त नहीं हैं और यह पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है.
बाढ़ ने किया बड़ा नुकसानराहुल गांधी ने पत्र में बताया कि बाढ़ से पंजाब में लगभग 4 लाख एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है और 10 लाख से ज्यादा जानवर मारे गए हैं. कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोग हैं. बाढ़ की वजह से जमीन के बड़े हिस्से को खेती के लायक नहीं रह गया है और आज भी हजारों एकड़ जमीन पानी में डूबी हुई है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है. राहुल गांधी ने पत्र में कहा कि बाढ़ के दौरान उन्होंने लोगों की उदारता देखी. स्थानीय लोगों ने अपने घर अजनबियों के लिए खोले और अपने पास जो भी था, साझा किया. उन्होंने इसे मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण बताया.

Letter from LoP Shri Rahul Gandhi to the PM on Punjab Floods pic.twitter.com/ExBDgDiAAf
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 17, 2025

केंद्र से बड़े राहत पैकेज की मांगराहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह बाढ़ से हुए नुकसान का जल्दी आकलन करे और एक बड़ा राहत पैकेज जारी करे. उन्होंने कहा कि पंजाब फिर से खड़ा होगा और इस कठिन समय में हर किसान, जवान और परिवार को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि भारत उनके साथ है.राहुल गांधी ने 15 सिंतबर को किया था पंजाब का दौराइससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 15 सितंबर को पंजाब का दौरा किया था. उन्होंने अमृतसर और गुरदासपुर में अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की थी. राहुल ने पंजाब में लगभग 6 घंटे ज्यादा समय बिताया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment