2008 ब्लास्ट केस पर फिल्म ‘मालेगांव फाइल्स’ अनाउंस, इसी साल पूरी हो सकती है शूटिंग

by Carbonmedia
()

प्रोड्यूसर साहिल सेठ ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी CINEDUST 18 FILMS PVT. LTD. के बैनर तले एक दमदार फिल्म ‘मालेगांव फाइल्स’ की अनाउंस की है. ‘माय फ्रेंड गणेशा’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक राजीव एस रूइया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. ये फिल्म 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके पर आधारित है.
मालेगांव बम धमाका एक ऐसा मामला रहा है जो भारत के सबसे कंट्रोवर्शियल और राजनीतिक तौर पर संवेदनशील आतंकवाद मामलों में से एक रहा है. फिल्म इस नाजुक घटना की गहराई में जाकर उन पहलुओं को हाइलाइट करेगी जो सालों तक इंसाफ, राजनीति और जांच एजेंसियों के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे.
प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है फिल्म’मालेगांव फाइल्स’ फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसके लिए जल्द ही कास्ट और क्रू को लॉक कर लिया जाएगा. मेकर्स के मुताबिक फिल्म का मकसद 2008 के मालेगांव बम धमाकों को संवेदनशीलता और रिएलिटी के साथ पेश करना है. ये वो हादसा था जिसने न सिर्फ देश को झकझोर दिया था, बल्कि एक लंबे और जटिल कानूनी संघर्ष की शुरुआत भी की थी. जिसमें जांच एजेंसियों की विफलताओं कथित हिरासत में टार्चर और जस्टिस मैनेजमेंट की इम्पर्तिऑलिटी पर भी सवाल उठे.
डायरेक्टर ने फिल्म पर दिया ऐसा रिएक्शनडायरेक्टर राजीव एस रूइया ने कहा-
’ये सिर्फ एक धमाके की कहानी नहीं है, ये उस तूफान की कहानी है जो उसके बाद आया. इसमें ह्यूमन स्ट्रगल है, राजनीतिक दवाब है, सच्चाई की खोज है और पीड़ितों और आरोपियों के परिवारों की इमोशनल और कानूनी जंग है. मालेगांव फाइल्स हमारी कोशिश है उस कड़वे सच को पर्दे पर लाने की.’
क्या है मालेगांव बम धमाका?2008 का मालेगांव धमाका 29 सितंबर को हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. शुरुआत में इसका आरोप इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन पर लगा, लेकिन बाद की जांच में हिंदू एक्सट्रिमिज़्म से जुड़े तत्वों के नाम सामने आए, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित जैसी विवादास्पद हस्तियों की गिरफ्तारी हुई. ये भारत का पहला मामला था जिसे ‘हिंदुत्व आतंकवाद’ से जोड़ा गया. इस केस में हाल ही में अदालत ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया.
मेकर्स ने फिल्म को लेकर दी क्लैरिटीप्रोड्यूसर साहिल सेठ ने कहा- ‘हम इस विषय को पूरी जिम्मेदारी के साथ पेश कर रहे हैं. हमारा मकसद सनसनी फैलाना नहीं है, बल्कि लोगों को सोचने पर मजबूर करना है, न सिर्फ धमाके को लेकर, बल्कि उसके बाद जो कुछ हुआ उसे लेकर भी.’ मेकर्स ने ये भी साफ किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट अलग-अलग जांच रिपोर्टों, कोर्ट डॉक्यूमेंट्स और असली गवाहियों के आधार पर तैयार की जा रही है, ताकि कहानी में रियलिटी और इम्पार्शीऐलिटी बनी रहे. फिल्म में नाटक जरूर होगी, लेकिन टीम ने ये वादा किया है कि सच्चाई से समझौता नहीं किया जाएगा.
फिल्म की शूटिंग और कास्टफिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसमें कई जाने-माने और गंभीर एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले कलाकारों को शामिल किए जाने की संभावना है. फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. कास्ट और शूटिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment