भास्कर न्यूज। अमृतसर नारी निकेतन में चल रहे कम्युनिटी होम फॉर मेंटली रिटार्डेड संस्था की इंटलेक्चुअल डिसएबल 28 साल की युवती ने बोची गेम में नेशनल लेवल पर गोल्ड पदक जीत इतिहास रच दिया है। गेम में पार्टनर के साथ गोल्ड जीतने के साथ ही सिंगल खेलकर ब्राउन मेडल हासिल किया है। ऐसा करके युवती ने गुरुनगरी का नाम पूरे देश में रोशन किया है। डीसी साक्षी साहनी ने उपलब्धि के लिए दफ्तर बुला सम्मानित किया। इस मौके पर अमनदीप कौर, मीना देवी, सविता रानी, मनप्रीत कौर, धरमिंदर सिंह मौजूद थे। सीडीपीओ मीना देवी और सुपरिंटेंडेंट सविता कुमारी ने बताया कि संस्था में पहली बार किसी बच्ची ने यह कर दिखाया है। जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। साल-2024 में क्रिकेट मैच कराया गया था तो मैन-ऑफ द मैच भी अपने नाम कर चुकी। यह मैच चंडीगढ़ में भारत स्पेशल ओलंपिक ने आयोजित कराया था। बोची गेम के लिए जिला-राज्य स्तर क्वालीफाई करने के बाद राष्ट्रीय चैम्पियनशिप बोक्से में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 24/07/2025 से 28/07/2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चली। सुपरिटेंड ने बताया कि बच्चियों के टैलेंट पहचानने में दो साल तक लग जाते हैं। ट्रेनिंग देने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। हालांकि इन बच्चों में भी काबिलियत होती है। लेकिन इससे पहचानना जरूरी होता है। डीसी साहनी ने कहा कि संस्था के विद्यार्थियों ने यूनिफाइड सीनियर ग्रुप में लगभग 29 राज्यों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक लाया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। सिंगल सीनियर ग्रुप एफ (13) में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राउन मेडल भी जीता है। आज डिप्टी कमिश्नर ने सहवास को प्रोत्साहित करते हुए लड्डुओं से मेरा मुंह मीठा कराया। उपहार स्वरूप एक घड़ी भेंट की।
2024 में क्रिकेट मैच में मैन-ऑफ द मैच भी अपने नाम कर चुकी बेटी : सविता कुमारी
1