2025 एशिया कप के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम का हुआ एलान, यह हिंदू क्रिकेटर बना कप्तान

by Carbonmedia
()

Afghanistan and Bangladesh Squads: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए एशिया की सभी क्रिकेट टीमें अपने स्क्वाड पर विचार विमर्श कर रही हैं. वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टी20 टीमों का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश ने 25 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. वहीं अफगानिस्तान ने स्क्वाड में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है.
बांग्लादेश का एशिया कप के लिए स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमिम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमन, तौहीद हृदय, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शमीम हसन पटवारी, नजमुल हसन शंटो, रिशाद हसन, शाक महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद, तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राना, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, महीदुल इस्लाम भुइयां अंकों और सैफ हसन.
अफगानिस्तान का एशिया कप के लिए स्क्वाड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, वफीउल्लाह तरखील, इब्राहिम ज़द्रान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नंगयाल खरोटी, शरफुद्दीन अशरफ, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजाई, गुलबदीन नैब, मजीब ज़द्रान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फज़ल हक फ़ारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्लाह अहमदजाई और बशीर अहमद.
हिंदू क्रिकेटर बना कप्तान
बांग्लादेश के टी20 स्क्वाड के लिए लिटन दास को कप्तान बनाया गया है. लिटन दास हिंदू हैं और भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. ये दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर भी हैं. बांग्लादेश की इस टीम में ज्यादातर मुस्लिम खिलाड़ी हैं.
भारतीय टीम का एलान बाकी
भारत ने एशिया कप के लिए अभी टी20 टीम का एलान नहीं किया है. भारत की टीम के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हैं. सूर्यकुमार की हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई थी. अब भारतीय कप्तान BCCI की मेडिकल टीम की देख-रेख में हैं और रिकवरी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
हैरी ब्रूक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने में गौतम गंभीर का हाथ? खूब ट्रोल हो रहे भारतीय कोच; जानें पूरा मामला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment